हिंदी
डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रयागराज से लाइव प्रसारित हुए खास इंटरव्यू में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिविर पर हुए कथित हमले से लेकर आंदोलन की आगे की रणनीति और समसामयिक राजनीति पर खुलकर बात की।
Prayagraj: डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रयागराज से लाइव प्रसारित हुए खास इंटरव्यू में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने शिविर पर हुए कथित हमले से लेकर आंदोलन की आगे की रणनीति और समसामयिक राजनीति पर खुलकर बात की।
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रयागराज शिविर में हुए कथित हमले को लेकर कहा कि यह घटना केवल सुरक्षा में चूक नहीं, बल्कि आंदोलन को दबाने की कोशिश का हिस्सा है। उन्होंने दावा किया कि उनके शिविर को निशाना बनाकर संदेश देने का प्रयास किया गया, लेकिन वे इससे डरने वाले नहीं हैं। “सत्य के रास्ते पर चलने वालों को रोकने के लिए ऐसे प्रयास होते रहे हैं,”
प्रधानमंत्री के चर्चित नारे को लेकर शंकराचार्य ने सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा मां का नाम राजनीति से जोड़ना अनुचित है। आस्था का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंगा मां सभी की हैं और किसी एक विचारधारा की बपौती नहीं।
इंटरव्यू के दौरान शंकराचार्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि गौ-रक्षा के दावों और ज़मीनी हकीकत में बड़ा अंतर है। उन्होंने यह भी कहा कि शासन में संवेदनशीलता और करुणा का अभाव दिखता है।
आंदोलन के भविष्य पर बात करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि आठवें दिन के बाद आंदोलन और तेज़ होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संघर्ष केवल किसी एक मुद्दे तक सीमित नहीं है, बल्कि धर्म, समाज और न्याय से जुड़े व्यापक सवालों को लेकर है। उन्होंने समर्थकों से संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील भी की।
राजनीतिक परिदृश्य पर टिप्पणी करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि आने वाले समय में पहले उत्तर प्रदेश और फिर देश में सत्ता परिवर्तन देखने को मिलेगा। उन्होंने इसे जनता की जागरूकता और असंतोष का परिणाम बताया।