माघ मेला 2026 में सोशल मीडिया पर छाईं तीन वायरल लड़कियां, जानें कौन हैं बासमती, श्वेता और अफसाना
प्रयागराज माघ मेला 2026 में तीन लड़कियां बासमती, श्वेता और अफसाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बासमती को ‘नई मोनालिसा’ कहा जा रहा है, जबकि श्वेता ने झांसी की रानी का रूप अपनाया। अफसाना भी अपने संघर्ष को साझा कर वायरल हो गईं।