हिंदी
प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा और जबरन प्रवेश की कोशिश के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर, सुरक्षा बल तैनाती और वैधानिक कार्रवाई की मांग की है।
Prayagraj: प्रयागराज के सेक्टर चार, त्रिवेणी मार्ग उत्तरी पटरी पर स्थित स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर के बाहर रविवार शाम हंगामे की स्थिति बन गई। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की ओर से इस संबंध में कल्पवासी थाना अध्यक्ष को तहरीर दी गई है, जिसमें उन्होंने अपने साथ-साथ शिविर में रह रहे श्रद्धालुओं और शिविर की संपत्ति को खतरा बताया है।
तहरीर के अनुसार शाम करीब 6:30 से 7:30 बजे के बीच कुछ असामाजिक तत्व लाठी-डंडों और भगवा झंडों के साथ शिविर के बाहर पहुंचे। आरोप है कि कुछ युवकों ने जबरन शिविर में प्रवेश करने का प्रयास किया और उपद्रव मचाने लगे। इस दौरान वे मारपीट पर भी आमादा हो गए, जिससे शिविर में मौजूद सेवकों और जबरन घुसने वालों के बीच हाथापाई हो गई। सेवकों ने हंगामा कर रहे लोगों को बाहर निकाल दिया।
शिविर संचालकों का कहना है कि प्रदर्शन के दौरान आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने चेतावनी दी है कि यदि शरारती तत्व दोबारा शिविर में घुसे, तो गंभीर अनहोनी हो सकती है। उन्होंने एफआईआर दर्ज कर शिविर परिसर और आसपास पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है। यह तहरीर शिविर व्यवस्थापक पंकज पांडेय की ओर से दी गई है।