Gorakhpur News: खजनी में दिनदहाड़े लूट की वारदात से सनसनी, शराब ठेके के मुनीम से लूटे हजारों रुपये

खजनी में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 2 May 2025, 3:32 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर के अंतर्गत आने वाले खजनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। बांसगांव क्षेत्र में स्थित एक अंग्रेजी शराब के ठेके पर कार्यरत मुनीम शैलेश यादव से करीब 96 हजार रुपये की नकदी लूट ली गई।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, यह घटना उस समय घटी जब वह खजनी से मल्हानपार रोड की ओर जा रहे थे। साहसी फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक कर असलहा दिखाया और पैसों से भरा थैला लूट कर फरार हो गए।

जानें क्या है पूरा मामला

वहीं घटना की सूचना मिलते ही खजनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल छानबीन शुरू की। पीड़ित शैलेश यादव, जो मूल रूप से खलीलाबाद जनपद के निवासी हैं, उन्होंने पुलिस को बताया कि वे ठेके की बिक्री की रकम लेकर मुख्य कार्यालय जा रहे थे, तभी यह वारदात हुई।

पुलिस जांच में उठे सवाल

हालांकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में इस लूट की घटना पर संदेह जताया जा रहा है। खजनी थाना प्रभारी अर्चना सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही मुनीम से भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के सभी पहलुओं की पड़ताल हो सके।

इलाके में फैली दहशत

वहीं इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि साहसी फ्लाईओवर और इसके आसपास पहले भी आपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस की गश्त न होने के कारण बदमाश बेखौफ हैं। व्यापारिक संगठनों ने पुलिस से क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस की सक्रियता बढ़ी

पुलिस ने लूट की गुत्थी सुलझाने के लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया है। आसपास के थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान व गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एसएचओ अर्चना सिंह ने भरोसा जताया है कि पुलिस जल्द ही घटना की सच्चाई सामने लाकर दोषियों को गिरफ्तार करेगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 2 May 2025, 3:32 PM IST