हिंदी
गोरखपुर के नरायनपुर बुज़ुर्ग गांव में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया। पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद और 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हमले में परिवार सदस्य घायल हुए। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है।
प्रतीकात्मक तस्वीर (Img: Google)
Gorakhpur: गोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर बुज़ुर्ग गांव में छात्रा के साथ छेड़छाड़ और विरोध करने पर मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। पीड़ित महिला द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद समेत 25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी चाड़ी स्थित एक डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। उसी कॉलेज में पढ़ने वाला गांव का युवक अमन पुत्र सुनील काफी समय से छात्रा को परेशान कर रहा था। सरोज के अनुसार अमन कई बार राह रोककर अशोभनीय टिप्पणी, छेड़छाड़ और गलत नीयत से पकड़ने जैसी हरकत करता रहा।
इसकी शिकायत जब उन्होंने अमन की मां पुनम से की तो उल्टा उन्हें ही धमकियां मिलने लगीं। सरोज का आरोप है कि अमन और उसकी मां दोनों ने जान से मरवा देने की धमकी दी।
इसी रंजिश के चलते बीते 9 दिसंबर की रात करीब 9 बजे अमन, उसका भाई अंकित और उनके साथ 20-25 लोग लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर लेकर सरोज के घर पर चढ़ आए। अचानक हुए इस हमले में सरोज गंभीर रूप से घायल हुईं। सरोज ने बताया कि हमलावर गाली-गलौज करते हुए हत्या की धमकी दे रहे थे। डर के कारण उन्हें कमरे में खुद को बंद करना पड़ा।
शोर सुनकर जब ग्रामीण जुटे, तब हमलावर धमकाते हुए फरार हो गए। महिला ने यह भी कहा कि अमन अपराधी प्रवृत्ति का युवक है और बाहरी आपराधिक तत्वों के साथ मिलकर गैंग बनाकर लोगों को धमकाता है। उसके खिलाफ उरुवा थाने में भी मुकदमा दर्ज है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीन नामजद व 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 74, 75, 78, 79, 191(2), 115(2), 125, 352, 351(3) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राहुल शुक्ला ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उधर, पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।