हिंदी
जनपद गोरखपुर में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा कार्यप्रणाली में गति लाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने शुक्रवार को 193 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। स्थानतरित हुए पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी हो चुकी है।
गोरखपुर में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों के तबादले
Gorakhpur: जनपद में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने और पुलिसिंग व्यवस्था में नई ऊर्जा लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ने शुक्रवार को 193 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया। इस सूची में बड़ी संख्या में हेड कॉन्स्टेबल, कॉन्स्टेबल और महिला कांस्टेबल शामिल हैं।
एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आदेश प्राप्त होते ही सभी कर्मी अपने नए थानों पर तत्काल प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करें और अपने-अपने कार्यक्षेत्र में समय से पहुंचकर अनुपालन रिपोर्ट पुलिस कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।
एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कई पुलिसकर्मी लंबे समय से एक ही थाने पर तैनात थे, जिसके कारण रोटेशन प्रक्रिया आवश्यक हो गई थी। स्थानांतरण का उद्देश्य न केवल कार्यों में तेजी लाना है, बल्कि बेहतर पुलिसिंग, जवाबदेही सुनिश्चित करना और विभिन्न थानों में कार्यभार का संतुलन भी है।
तबादला सूची में शहर के प्रमुख थाने—कोतवाली, तिवारीपुर, शाहपुर, गोरखनाथ, राजघाट, रामगढ़ताल, खोराबार, कैण्ट, गुलरिहा, चिलुआताल, गीड़ा, बांसगांव, बेलीपार, सहजनवा, उरुवा, पिपराइच, बड़हलगंज, सिकरीगंज और पीपीगंज—के कर्मियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। कई महिला पुलिसकर्मियों को भी संवेदनशील व महत्वपूर्ण थानों पर स्थानांतरित किया गया है।
तबादला सूची के अनुसार, कोतवाली से मनोज कुमार को चौरीचौरा, सोनू कुमार को चिलुआताल, संजय राजभर को गौड़ा, मंजीत कुमार को बांसगांव, अभिषेक मिश्रा को गीडा और अखिलेश यादव को बोरी चौरा भेजा गया है। इसी प्रकार, तिवारीपुर, राजघाट और शाहपुर थानों से भी बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों का रोटेशन किया गया है, जिनमें जिगर यादव को कैण्ट, सुनील यादव को गोला, गुलफाम को चिलुआताल, अनन्त प्रकाश को बांसगांव, सत्य प्रकाश यादव को गुलरिहा, अजीत सिंह को सहजनवा, तथा महिला थाने से कई महिला पुलिसकर्मियों को अलग-अलग थानों में नई तैनाती दी गई है।
शहर के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले थानों के बीच संतुलन बनाए रखने हेतु शाहपुर, गोरखनाथ और रामगढ़ताल थानों से कई कर्मियों को अन्य थानों पर भेजा गया है। इनमें सुधीर राय को राजघाट, अरुण यादव को बड़हलगंज, राकेश सिंह को नांसगांव, प्रदीप चौधरी को उरुवा तथा गुलशन कुमार को चौरीचौरा भेजा गया है। रामगढ़ताल से भी दीपक कुमार सैनी, दीक्षा शर्मा, प्रियंका सिंह, पूर्णिमा सिंह और जया सिंह सहित कई पुरुष व महिला कांस्टेबलों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी खजनी, बेलघाट, बड़हलगंज, गगहा, कैम्पियरगंज, हरपुर-बुदहट, झंगहा व सिकरीगंज से जुड़े पुलिस कर्मियों का व्यापक रोटेशन किया गया है। खजनी से विनीत कुमार को खोराबार, राहुल गुप्ता को राजघाट, स्वप्निल सिंह को पिपराइच तथा अनिल कुमार गौड़ को पिपराइच भेजा गया है। इसी प्रकार बड़हलगंज से विवेक मिश्रा को खजनी, सुबेदार यादव को सिकरीगंज, और रितेश यादव को गोरखनाथ स्थानांतरित किया गया है।
एसएसपी ने कहा है कि यह तबादला व्यवस्था पूरी तरह जनहित, पारदर्शिता और बेहतर कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर की गई है। थानों को नई ऊर्जा और संतुलन के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा, और जिन क्षेत्रों में अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और महिला सुरक्षा जैसी चुनौतियाँ अधिक हैं, वहां अनुभवी कर्मियों की तैनाती से सुधार की अपेक्षा है।
गोरखपुर में खेत की जुताई बनी काल: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में मातम
नगर क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका—लगभग हर थाने में इस बड़े बदलाव का असर दिखाई देगा। SSP कार्यालय का दावा है कि यह कदम आने वाले दिनों में पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने में मदद करेगा।