Uttarakhand Panchayat Election: पंचायत चुनाव में गरमाई सियासत, भाजपा पहुंची एसएसपी के पास
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान कांग्रेस नेताओं की गाली गलौज और धमकी भरे बयानों ने विवाद खड़ा कर दिया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नितिन सिंह कार्की ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि 14 अगस्त को हुए चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं और विधायकों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। इस दौरान सरकार पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा पदाधिकारियों को गाली गलौज की गई।