एसएसपी गोरखपुर ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने के लिए कई चौकी प्रभारियों के दायित्व बदले, नई तैनातियों की सूची जारी

जनपद में कानून–व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने तथा पुलिस कार्यप्रणाली में तेजी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर ने सोमवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद जारी आदेश में कुल 12 उप निरीक्षकों (उ0नि0/ना0पु0) का स्थानांतरण/तैनाती आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जनपद में कानून–व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने तथा पुलिस कार्यप्रणाली में तेजी लाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर ने सोमवार को बड़े पैमाने पर फेरबदल किया। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद जारी आदेश में कुल 12 उप निरीक्षकों (उ0नि0/ना0पु0) का स्थानांतरण/तैनाती आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि यह बदलाव जनहित में किए गए हैं तथा सभी को अपने नए दायित्व स्थल पर तुरंत कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी

जारी सूची के अनुसार, पुलिस लाइन से कई अधिकारियों को सक्रिय फील्ड पोस्टिंग दी गई है। इनमें उ0नि0 नीरज राय को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी कौड़ीराम, उ0नि0 मदन मोहन मिश्रा को चौकी प्रभारी भटहट, तथा उ0नि0 गौरव राय को हड़हवा फाटक चौकी प्रभारी बनाया गया है। इसी क्रम में उ0नि0 राजेश कुमार को दुधरा बाजार चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बरही चौकी प्रभारी नियुक्त

तिवारीपुर थाने से उ0नि0 रोहित कुमार को रहमत नगर चौकी प्रभारी, जबकि कोतवाली से उ0नि0 आलोक शुक्ला को बरही चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। थाना राजघाट से उ0नि0 विकास कुमार को जेल रोड चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं, थाना खजनी से उ0नि0 रामदयाल सिंह को पदोन्नत दायित्व के साथ व0उ0नि0 चौरी–चौरा भेजा गया है।

DM संतोष कुमार शर्मा ने देवदह स्तूप और पर्यटन परियोजनाओं का किया निरीक्षण, विकास को मिलेगी नई रफ्तार

मड़वरिया कुआं से हटाकर कस्बा बांसगाँव

कोतवाली से उ0नि0 शमशेर यादव को मड़वरिया कुआं चौकी प्रभारी, तथा भटहट से उ0नि0 विवेक सिंह को जानीपुर चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। उ0नि0 विनय सिंह को मड़वरिया कुआं से हटाकर कस्बा बांसगाँव चौकी प्रभारी का दायित्व दिया गया है। वहीं, उ0नि0 उमेश कुमार शर्मा जो अब तक जेल रोड चौकी प्रभारी थे, उन्हें हटाकर पुलिस लाइन भेजा गया है।

भोजपुर-उन्नाव मार्ग पर लगाए गए लोहे के बैरियर से आवागमन ठप, किसान और व्यापारियों में आक्रोश तेज

इन तैनातियों को जिले की सुरक्षा व्यवस्था में सुधार लाने और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। एसएसपी ने सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर अपराध नियंत्रण, गश्त, कानून व्यवस्था और जनसमस्याओं के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। नए दायित्व मिलने के बाद संबंधित चौकी क्षेत्रों में पुलिस व्यवस्था के और अधिक चुस्त–दुरुस्त होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 1 December 2025, 8:36 PM IST