Gorakhpur: SSP ने जनसुनवाई कर फरियादियों को दिलाया भरोसा, अफसरों को दिए ये निर्देश

एसएसपी गोरखपुर ने पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।

Gorakhpur:  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नायर ने आज पुलिस कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जिले के विभिन्न हिस्सों से आए फरियादियों ने भूमि विवाद, पारिवारिक कलह, धोखाधड़ी, मारपीट और अन्य मामलों से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराईं। एसएसपी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने फरियादियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

गोरखपुर का इनामी गैंगस्टर सरफराज आलम गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये खुलासा

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक उत्तर, दक्षिण और ग्रामीण समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि थानों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की शिकायत को प्राथमिकता दी जाए, विशेषकर गरीब और वंचित वर्ग की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए।

एसएसपी ने की अपील

एसएसपी ने फरियादियों से अपील की कि वे निडर होकर अपनी समस्या पुलिस के समक्ष रखें। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी दशा में संरक्षण नहीं मिलेगा और पुलिस का एकमात्र लक्ष्य समाज में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना है।

कार्यक्रम के अंत में फरियादियों ने एसएसपी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नियमित रूप से जनसुनवाई से उन्हें न्याय मिलने का भरोसा बढ़ा है और पुलिस व जनता के बीच विश्वास और मजबूत होगा।

गोरखपुर कोर्ट का बड़ा फैसला; गैर इरादतन हत्या के दोषियों को सुनाई ये सजा

गौरतलब है कि गोरखपुर पुलिस लगातार अपराध नियंत्रण और जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए अभियान चला रही है। आज की जनसुनवाई ने यह साबित कर दिया कि पुलिस जनता की सुरक्षा और न्याय के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Location :