

गोरखपुर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर सरफराज आलम उर्फ नदीम को गिरफ्तार किया है।
गैंगस्टर सरफराज आलम गिरफ्तार
गोरखपुर में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गोरखपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25,000 रुपये के इनामी गैंगस्टर सरफराज आलम उर्फ नदीम को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में थाना तिवारीपुर के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम ने सरफराज आलम को गिरफ्तार किया। यह गैंगस्टर काफी समय से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और पुलिस की निगरानी में था।
गिरफ्तारी का मुख्य आधार थाना स्थानीय पर दर्ज मु0अ0सं0185/2025 धारा 2(ख)(i)(xi)/3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट का मामला रहा। पुलिस टीम ने आरोपी को गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र से दबोचते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने बताया कि दिनांक 07.05.2025 को सरफराज आलम उर्फ नदीम अपने साथियों के साथ मिलकर वादी के आभूषण हॉलमार्क दुकान में काम करने वाले व्यक्ति से आभूषण की छिनैती की थी। उक्त व्यक्ति विभिन्न दुकानों से गहनों को इकट्ठा कर वादी के फर्म में ला रहा था। इसी दौरान आरोपी सरफराज आलम व उसके साथियों ने उन पर हमला कर गहने छीन लिए थे। इसके संबंध में वादी की तरफ से थाना राजघाट पर तहरीर दी गई थी, जिस पर मु0अ0सं0 94/2025 धारा 111, 3(5), 310(2), 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू की गई थी।
गिरफ्तार अभियुक्त सरफराज आलम उर्फ नदीम पुत्र सौकत अली निवासी 114 शहमारुफ चेतना गली थाना कोतवाली जनपद गोरखपुर है। उसका आपराधिक इतिहास भी गंभीर है, जिसमें दो मामले दर्ज हैं – एक थाना राजघाट और दूसरा थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर में।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में थानाध्यक्ष सूरज सिंह के नेतृत्व में टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम में उप निरीक्षक दीनानाथ पाण्डेय, शशि किरण सिंह, रोहित कुमार के साथ-साथ कई कांस्टेबल कमलेश यादव, आनंद यादव, अखिलेश यादव और अमृत यादव शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है। आने वाले समय में अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी तथा आम जनता में कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास बढ़ेगा।