

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद सभागार में जुलाई माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। पढ़ें पूरी खबर
हरिद्वार: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) परमेंद्र सिंह डोभाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद सभागार में जुलाई माह की अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न थाना प्रभारियों की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। इस दौरान लंबित विवेचनाओं और गंभीर अपराधों पर विस्तार से चर्चा हुई। समीक्षा के दौरान लापरवाही बरतने वाले थानेदारों पर एसएसपी ने सख्ती दिखाई और उन्हें कड़ी फटकार लगाई।
जिम्मेदारी निभाने के निर्देश...
एसएसपी डोभाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं की पूरी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विवेचनाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए तथा झूठी विवेचना पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जाएगी। सर्कल अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभाने के निर्देश दिए गए।
स्कीम से संबंधित मामलों की समीक्षा...
समीक्षा बैठक में सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों पर भी चर्चा हुई। एसएसपी ने MACT, iRAD और सोलेशियम स्कीम से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क हादसों के पीड़ितों और घायलों को समय पर मुआवजा दिलाना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
संकलन तंत्र को और मजबूत करने के आदेश..
आगामी पिरान कलियर उर्स मेले की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि मेला क्षेत्र में सक्रिय होने वाले आपराधिक गिरोहों पर सतर्क निगरानी रखी जाए। देर रात होने वाले आवागमन पर चौकसी बढ़ाने और सूचना संकलन तंत्र को और मजबूत करने के आदेश भी दिए गए।
Hardoi News: जब मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा पहुंची गांव की चौपाल में, तो हुआ कुछ ऐसा…
मुख्यालय स्तर से संचालित ऑपरेशन कालनेमी और अज्ञात महिला शव शिनाख्त अभियान की भी समीक्षा की गई। एसएसपी ने अधिकारियों से कहा कि इन अभियानों के जरिए जमीनी स्तर पर ठोस सुधार लाने होंगे। गंभीर अपराधों का सफल खुलासा करने वाले अधिकारियों की सराहना भी की गई, वहीं लंबित मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए गए।
कार्यप्रणाली को सुधारने और जनता के विश्वास..
एसएसपी डोभाल ने कहा कि पुलिस की प्राथमिकता अपराध होने के बाद कार्यवाही करने के बजाय अपराध की रोकथाम होनी चाहिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित घटनाओं पर भी त्वरित संज्ञान लेने और सत्य पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया।इस बैठक को पुलिस की कार्यप्रणाली को सुधारने और जनता के विश्वास को मजबूत बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।