

आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित ग्रामीण चौपाल महितापुर ब्लाक साण्डी में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित लाभ ग्रामीणों को दिलाए गए।
ग्रामीण चौपाल में मौजूद ग्रामीण
Hardoi: आज मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर में आयोजित ग्रामीण चौपाल महितापुर ब्लाक साण्डी में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए विभिन्न विभागों से संबंधित लाभ ग्रामीणों को दिलाए गए।
ग्रामीण चौपाल में प्रतिभाग करती हुई सान्या छाबड़ा
ग्रामीण चौपाल में ग्राम्य विकास विभाग, समाज कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन विभाग, पंचायत राजी विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, खाद्य रसद विभाग, चिकित्सा विभाग, आयुष्मान कार्ड जारी करने हेतु कैम्प लगाये गये, विभिन्न स्टालों पर कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 2़9 आवेदन पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
Hardoi Crime: पारिवारिक विवाद के चलते पत्नी की हत्या, पति फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश
चौपाल में कुल 04 विधवा पेंशन के लाभार्थियों की ई के0वाई0सी0 की करायी गयी, 04 ब्लड सैम्पल लेकर उन्हें मोके पर ही रिपोर्ट दी गयी, 21 आयुष्मान कार्ड निर्गत किए गए। इसके साथ ही 06 नवीन शौचालय एवं 12 राशन कार्ड ऑन लाईन कराये गये। ग्रामीण चौपाल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया तथा विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।
ग्रामीण चौपाल में लोगों द्वारा शौचालय,पेंशन एवं राशन कार्ड की मांग की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी साण्डी को निर्देशित किया गया है कि यदि कोई पात्र लाभार्थी छूट जाता है तो अगले दिन कैम्प लगाकर उन्हंे लाभान्वित कराया जाये। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा नवजात शिशु सारा खान पुत्री जीसान का अन्नप्रासन कराया गया तथा कल्पना पत्नी संजीव कुमार की गोदभराई करायी गयी।
Hardoi News: डंपर और बाइक की भीषण टक्कर, हादसे में दो बाइक सवारों की मौके पर मौत, चालक फरार
ग्रामीण चौपाल में डा0 ए0 के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 अखिलेश बाजपेई, एम0ओ0आई0सी0, साण्डी, महेश चन्द्र, खण्ड विकास अधिकारी, साण्डी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, साण्डी के साथ राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, खाद्य रसद विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।