एक अक्षर की गलती ने बदली किस्मत: 22 दिन जेल, 17 साल बाद बरी हुए राजवीर, पढ़ें पूरी खबर
मैनपुरी में पुलिस की एक अक्षर की गलती ने 22 दिन जेल में बिताने वाले राजवीर की 17 साल की कानूनी लड़ाई को जन्म दिया। रामबीर की जगह राजवीर का नाम गैंगस्टर एक्ट के मामले में गलती से दर्ज होने के कारण उसे निर्दोष साबित करने में सत्रों वक्त लगा। आखिरकार अदालत ने राजवीर को बरी करते हुए पुलिस अधिकारियों की लापरवाही पर कार्रवाई का आदेश दिया है।