

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं। पढ़ें अफसरों की सूची और तैनाती का स्थान
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स- गूगल)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है। राज्य में रविवार को एक बार फिर भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पांच अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक ने रविवार सुबह इन अफसरों के तबादलों की अधिसूचना जारी है। इस अधिसूचना में स्थानांतरित किये गये अफसरों को तत्काल नवीन तैनाती पर पर जाने और पद ग्रहण करने को कहा गया है।
इन आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले
11 पीसीएस अधिकारी होंगे सेवानिवृत्त
इसके साथ ही बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में 30 जून 2025 को एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जहां 11 वरिष्ठ प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारी अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त होंगे। इन अधिकारियों ने लंबे समय तक विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दीं, जिनमें लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, बदायूं, कानपुर देहात और पीलीभीत जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। इनमें लखनऊ के अपर आयुक्त (एडिशनल कमिश्नर) राम भरत तिवारी (2006 बैच) और गोरखपुर के अपर आयुक्त हरिओम शर्मा (2012 बैच) अपनी शानदार सेवा के बाद विदाई लेंगे। गोरखपुर से ही अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता (2009 बैच) और उप-जिलाधिकारी (डीडीसी) राज नारायण (2015 बैच) भी सेवानिवृत्त होंगे। इसके अलावा, अयोध्या के मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) सतीश कुमार त्रिपाठी (2012 बैच) और लखनऊ के अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) हनुमान प्रसाद (2015 बैच) भी इस दिन अपनी सेवा समाप्त करेंगे।
ये अधिकारी भी होंगे सेवानिवृत्त
बदायूं में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राजीव पांडेय (2013 बैच), कानपुर देहात के उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) महेंद्र कुमार और अम्बेडकर नगर के उप-जिलाधिकारी सौरभ शुक्ला भी 30 जून को रिटायर होंगे। पीलीभीत में अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) के रूप में कार्यरत सौरभ शुक्ला (2018 बैच) का नाम भी सूची में शामिल है। इसके अलावा, गोरखपुर के एडिशन कमिश्नर कुंवर बहादुर सिंह (2007 बैच) भी 30 जून को सेवानिवृत्त होंगे