

गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विजय चौहान के पास से चोरी की गई मोटरसाइकिल और कूटरचित नंबर प्लेट बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। आरोपी का आपराधिक इतिहास पहले से रहा है और वह बाइक को नकली नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में था। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में खौफ है और आमजन ने राहत की सांस ली है।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: गोरखपुर के सहजनवां थाना पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल और कूटरचित नंबर प्लेट बरामद की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं गिरफ्तारी अभियान के तहत की गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष सहजनवां महेश कुमार चौबे के नेतृत्व में उ0नि0 सुरेश कुमार यादव व पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विजय चौहान पुत्र राम कुमार चौहान निवासी भीटीरावत भरपुरवा, थाना सहजनवां, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
कैसे हुआ घटना का खुलासा?
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 24 जून 2025 को अभियुक्त ने सहजनवां रेलवे स्टेशन के पास मंगल बाजार से वादी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना सहजनवां में मु0अ0सं0 420/2025 धारा 303(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान पुलिस ने अभियुक्त को चोरी की मोटरसाइकिल और नकली नंबर प्लेट के साथ गिरफ्तार किया। बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी की गई है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, विजय चौहान का आपराधिक इतिहास भी है। वह पहले भी विभिन्न धाराओं में सहजनवां थाने में दर्ज मुकदमों में नामजद रह चुका है, जिनमें मु0अ0सं0 420/2025 और मु0अ0सं0 441/2025 शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेश कुमार चौबे, उ0नि0 सुरेश कुमार यादव, उ0नि0 देवेन्द्र दुबे, उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय, का0 रूद्र प्रताप सिंह और का0 अजय वर्मा शामिल रहे। पुलिस टीम की इस कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों के मनोबल पर असर पड़ा है और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चोरी, लूट और अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को जल्द चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि विजय चौहान चोरी की गई बाइक को नकली नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सक्रियता ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया। फिलहाल, अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है और मामले की आगे की जांच जारी है।