गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी: वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, 7 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 23 May 2025, 6:12 PM IST
google-preferred

गाजियाबाद: थाना नंदग्राम पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की सात मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की गई है। जो अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पूरा मामला 25 मार्च 2025 को सामने आया। जब उवैश कुरैशी नामक व्यक्ति ने राजनगर एक्सटेंशन से अपनी स्कूटी (UP-14-EW-5583) चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत के बाद थाना नंदग्राम पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने तत्काल लिया एक्शन

थाना नंदग्राम की पुलिस ने एसीपी पूनम मिश्रा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया। जिसने सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। जांच में मिली जानकारियों और मुखबिर की सूचना के आधार पर 23 मई को पुलिस टीम ने मछली गोदाम के पास चेकिंग के दौरान चार आरोपियों को धर दबोचा।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू पुत्र दलजीत निवासी दीनागढ़ी, तरुण उर्फ अप्पू पुत्र ललित कुमार, चिराग पुत्र मुकेश और एक नाबालिग आरोपी के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। जांच में यह भी सामने आया कि मुख्य आरोपी सोनू पर पूर्व में चोरी, आर्म्स एक्ट, आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं।

पूछताछ में बड़ा खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे पिछले तीन महीनों से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। ये लोग रेकी कर सुनसान इलाकों से वाहन चुराते और चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें आगे बेचने की फिराक में रहते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 7 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की है।

एसीपी पूनम मिश्रा का बयान

एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर हैं। यह गिरोह लंबे समय से गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। हमारी टीम ने अथक प्रयास और तकनीकी जांच के जरिए इन्हें पकड़ा। आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Location : 

Published :