

फतेहपुर के असनी गंगा पुल पर अब किसी भी प्रकार के भारी व चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। जिलाधिकारी के आदेशानुसार असनी पुल पर अब किसी भी भारी वाहन, बस या चार पहिया वाहन की आवाजाही नहीं हो सकेगी।
गंगा पुल किया गया बंद
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के असनी गंगा पुल पर अब किसी भी प्रकार के भारी व चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। यह फैसला सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीआरआरआई), दिल्ली से प्राप्त तकनीकी रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें पुल की वर्तमान स्थिति को असुरक्षित करार दिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीआरआरआई की रिपोर्ट के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) रायबरेली खंड के परियोजना निदेशक नवरतन ने फतेहपुर और रायबरेली जिला प्रशासन को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते हुए तत्काल प्रभाव से पुल को बंद करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी के आदेशानुसार असनी पुल पर अब किसी भी भारी वाहन, बस या चार पहिया वाहन की आवाजाही नहीं हो सकेगी।
सदर एसडीएम ने बताया कि वैकल्पिक रूट के रूप में सभी भारी व चार पहिया वाहनों को अब डलमऊ पुल से डायवर्ट किया गया है। प्रशासन द्वारा मार्ग परिवर्तन के लिए साइन बोर्ड, पुलिस बल और अन्य दिशा-निर्देशों की समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो।
बताया गया है कि यह प्रतिबंध कम से कम छह महीने तक लागू रहेगा। मॉनसून समाप्त होने के बाद पुल की मरम्मत कराई जाएगी और अंतिम तकनीकी जांच के आधार पर ही यातायात दोबारा शुरू किया जाएगा।
जनहित में लिया गया यह फैसला पुल पर दुर्घटना की संभावनाओं को रोकने के लिए बेहद जरूरी कदम माना जा रहा है।