हिंदी
ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के दौरान बांदा–कानपुर मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने से एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन फंस गए और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
ललौली थाने के सामने लगा जाम
Fatehpur: फतेहपुर के ललौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई के दौरान बांदा–कानपुर मार्ग पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक व्यवस्था चरमराने से एंबुलेंस सहित सैकड़ों वाहन फंस गए और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच भारी वाहनों को पकड़ा और थाने के सामने सड़क किनारे खड़ा कर दिया। इससे सुबह से लेकर देर शाम तक मार्ग पूरी तरह जाम रहा।
Fatehpur News: उचित दर विक्रेता चयन में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
जाम के कारण बांदा से कानपुर मरीज लेकर जा रही एक एंबुलेंस समेत कई एंबुलेंस फंस गईं। मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उनके परिजन परेशान दिखाई दिए, वहीं कई यात्रियों को पैदल चलकर अपनी मंजिल तक जाना पड़ा।
यातायात बाधित होने से दोपहिया और चारपहिया वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई सही कदम है, लेकिन हाईवे पर वाहनों को खड़ा किए जाने से समस्या और बढ़ गई।
Fatehpur Protest: ओवरब्रिज के नीचे किसानों का धरना जारी, जानें क्या है मांग
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों को सड़क पर खड़ा करने के बजाय किसी निर्धारित स्थान पर ले जाया जाए, ताकि आम जनता को परेशानी न उठानी पड़े।
स्थानीय लोगों की नाराजगी के बीच देर शाम जाकर यातायात सामान्य हो सका।