Fatehpur News: उचित दर विक्रेता चयन में धांधली का आरोप, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

विकासखंड हुसैनगंज की ग्राम पंचायत लालीपुर में उचित दर विक्रेता के चयन को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को 50 से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चयन प्रक्रिया में भारी अनियमितता और दबंगई का आरोप लगाया, साथ ही पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा निष्पक्ष चयन कराने की मांग की है।

Fatehpur: फतेहपुर विकासखंड हुसैनगंज की ग्राम पंचायत लालीपुर में उचित दर विक्रेता के चयन को लेकर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को 50 से अधिक ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर चयन प्रक्रिया में भारी अनियमितता और दबंगई का आरोप लगाया, साथ ही पूरी प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा निष्पक्ष चयन कराने की मांग की है।

लालीपुर निवासी आकाश कुमार सोनकर ने बताया कि उचित दर विक्रेता की दुकान अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है, लेकिन ग्रामसभा की बैठक में शासनादेशों का पालन न करते हुए दबाव बनाकर एकतरफा नाम घोषित कर दिया गया। उनका आरोप है कि बैठक में कुछ दबंग लोगों और उनके सहयोगियों ने भय का माहौल बनाकर लोगों को मजबूर किया।

Fatehpur Protest: ओवरब्रिज के नीचे किसानों का धरना जारी, जानें क्या है मांग

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि दबंगों के खिलाफ पहले से ही गंभीर अपराधों में एफआईआर दर्ज हैं, जिसकी प्रतियां भी ज्ञापन के साथ प्रस्तुत की गईं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में भय का ऐसा वातावरण है कि कोई भी खुलकर विरोध नहीं कर पा रहा।

ग्रामीणों की मांग

• उचित दर विक्रेता चयन को तत्काल निरस्त किया जाए

• ग्रामसभा में दोबारा निष्पक्ष रूप से चयन कराया जाए

• अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जाए

• शिकायतकर्ता और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

ग्रामीणों का कहना है कि यदि निष्पक्ष कार्रवाई न हुई तो आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन ने लिखित शिकायत प्राप्त कर जांच का आश्वासन दिया है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 22 November 2025, 4:27 AM IST