

फतेहपुर के इंटर कॉलेज के पास बीती रात अचानक झुग्गी-झोपड़ी में आग लग गई। इसी बीच गश्त पर निकले खागा कोतवाली के सिपाही आशीष उपाध्याय की नजर आग पर पड़ी। उन्होंने बिना किसी देर किए और अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की लपटों में घुसकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
आग बुझाता सिपाही
Fatehpur: फतेहपुर के खागा नगर पंचायत कस्बे के सुखदेव इंटर कॉलेज के पास बीती रात अचानक झुग्गी-झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में रहने वाले पछइया लोहार परिवार का युवक राजू आग की लपटें देख घबरा गया और मदद के लिए दौड़ा। रात के अंधेरे में कोई सहारा न मिलने पर हालात बिगड़ते चले गए।
इसी बीच गश्त पर निकले खागा कोतवाली के सिपाही आशीष उपाध्याय की नजर आग पर पड़ी। उन्होंने बिना किसी देर किए और अपनी जान की परवाह किए बगैर आग की लपटों में घुसकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। अकेले दम पर सिपाही ने आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
पीड़ित का कुछ सामान जल गया, लेकिन समय रहते आग बुझ जाने से जान-माल की बड़ी क्षति टल गई। कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि सिपाही आशीष उपाध्याय की सूझबूझ और बहादुरी से आग पर नियंत्रण पाया गया। आग से झोपड़ी पूरी तरह जल गई है, लेकिन गरीब परिवार की बड़ी हानि टल गई।