Fatehpur Crime: होटल में पानी मांगने पर युवक पर चाकू से हमला, घायल ने लगाए गंभीर आरोप

फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास होटल में खाना खाने के दौरान युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 30 May 2025, 6:09 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं. जहां सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित रेलवे स्टेशन के पास छत्रिय होटल में खाना खाने के दौरान युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ गोलू सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर पत्रकारों को बताया कि मामूली बात को लेकर उस पर जानलेवा हमला किया गया।

घायल युवक के मुताबिक, वह अपने दोस्त के साथ होटल में खाना खाने गया था। खाना खाते समय जब उसने गर्म पानी की जगह ठंडा पानी मांगा तो होटल कर्मचारियों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। बात बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई और तभी होटल के स्टाफ ने मिल कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। युवक ने आरोप लगाया कि उसके दोस्त के साथ भी मारपीट की गई और अभी उसके दोस्त जा पता नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में घायल हुए रघुराज सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। युवक के शरीर पर कटे के निशान और चोट के गहरे घाव दिखे। घायल की मां शिव देवी सिंह ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस चौकी इंचार्ज ने आरोपियों को पकड़ा जरूर, लेकिन थोड़ी देर बाद छोड़ दिया और पीड़ित की कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं इस पूरे मामले में सदर कोतवाली पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया चाकू से हमले की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के अनुसार, युवक पर चाकू नहीं बल्कि मग्घा (पानी का स्टील जग) से हमला किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है और होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।

इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है। रेलवे स्टेशन के आसपास होटल एवं ढाबों पर होने वाली ऐसी घटनाओं से यात्रियों और आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

घायल और उसके परिवार ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिले और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Location : 

Published :