किसानों की परेशानी, तस्करों की मौज, पिकअप पर लदी 55 बोरी यूरिया जब्त

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में यूरिया खाद की तस्करी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां किसान यूरिया की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तस्कर इस संकट को अवसर में बदलकर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 July 2025, 5:40 PM IST
google-preferred

Kolhui (Maharajganj):  जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में यूरिया खाद की तस्करी दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। एक ओर जहां किसान यूरिया की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर तस्कर इस संकट को अवसर में बदलकर जमकर मुनाफा कमा रहे हैं। कोल्हुई थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाल ही में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन में लदी 55 बोरी यूरिया जब्त की है, जिससे तस्करी के नेटवर्क की पोल खुलती नजर आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बॉर्डर रोड पर पिकअप पकड़ी, चालक नहीं दे सका जवाब कोल्हुई द्वारा की गई नियमित गश्त के दौरान एसआई जनार्दन चौधरी ने संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 55 बोरी यूरिया खाद लदी पाई गई। जब वाहन चालक से खाद के स्रोत और गंतव्य के बारे में पूछताछ की गई, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए कोल्हुई थाने लाकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी।

Sharda University Case: ज्योति शर्मा सुसाइड मामले में मां की पहली प्रतिक्रिया, कहा- डीएम सर को सब पता है, आया नया ट्विस्ट

तस्करों पर शिकंजा कसने की कोशिश

थाना प्रभारी आशीष सिंह ने जानकारी दी कि जब्त की गई यूरिया को कस्टम विभाग, नौतनवा के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस और कस्टम विभाग इस मामले की संयुक्त जांच कर रहे हैं, ताकि इस अवैध तस्करी में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके। सीमावर्ती इलाकों में लंबे समय से यूरिया व अन्य उर्वरकों की तस्करी की शिकायतें मिलती रही हैं, जिससे किसान खासे परेशान हैं।

हैदराबाद से थाईलैंड जा रहा था एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, लेकिन टैकऑन के 16 मिनट बाद वापस लौटा, जानें बड़ा कारण

किसानों को नहीं मिल पा रही खाद, पैदावार पर असर

जिले में यूरिया की लगातार कमी से किसान काफी चिंतित हैं। खेतों में समय से खाद न मिलने के कारण फसलों की पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। वहीं तस्कर इस स्थिति का लाभ उठाकर यूरिया को ऊंचे दामों में सीमा पार भेज रहे हैं। इससे बाजार में यूरिया की कालाबाजारी भी बढ़ गई है।

Fatehpur Theft: फतेहपुर में चोरी की बड़ी वारदात! चोरों ने लाखों के आभूषण और नकदी पर किया हाथ साफ

Location : 

Published :