Sharda University Case: ज्योति शर्मा सुसाइड मामले में मां की पहली प्रतिक्रिया, कहा- डीएम सर को सब पता है, आया नया ट्विस्ट

शारदा यूनिवर्सिटी में हुए ज्योति शर्मा सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया। इस मामले में अब ज्योति की मां की पहली प्रतिक्रिया आ गई। उन्होंने इस मामले में डीएम सर का नाम लिया। इसके अलावा उस दिन का भी जिक्र किया, जिस दिन ज्योति ने सुसाइड किया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 19 July 2025, 2:01 PM IST
google-preferred

Greater Noida News: शारदा यूनिवर्सिटी (Sharda University) की छात्रा ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma) ने सुसाइड कर लिया। जिसके बाद जिले के एक व्यक्ति की नजर इस केस पर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस मामले में अब ज्योति की मां की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा है, "डीएम सर को सब पता है।" पीड़ित मां का कहना है कि उनको अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए।

ज्योति की मां ने कहा, "डीएम सर को सब पता है"

ज्योति की मां ने बताया, "सोमवार को मेरी डीएम सर से बात हुई थी। वह सब जानते हैं। आप उनसे पूछ सकते हैं। हमारी बात को नजरअंदाज किया जा रहा है।" पीड़ित मां ने आगे कहा, "ज्योति रोजाना मुझे और अपने पापा को कम से कम 3 से 5 बार कॉल पर बात करती थी, लेकिन शुक्रवार (18 जुलाई 2025) को सिर्फ सुबह स्कूल जाने से पहले फोन आया था। उसके बाद कोई कॉल नहीं किया। फिर 4 बजे स्कूल से आने के बाद भी ज्योति ने हमसे बात नहीं की, जो कि बहुत असामान्य था। जब मैंने 5 बजे उसे कॉल किया तो उसने फोन नहीं उठाया। मुझे तभी शक हो गया था कि कुछ गलत हुआ है।"

प्रोफेसरों की वजह से किया सुसाइड

ज्योति की मां ने यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी को लगातार मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ रहा था। उन्होंने कहा, "बेटी को शिक्षक कहते थे- ‘तुम तो खुद सिग्नेचर कर लेती हो, हमारी क्या जरूरत है? हम तुम्हें फेल कर देंगे।’ इससे वह बेहद तनाव में थी।"

परिजनों ने कहा- उच्चस्तरीय जांच हो

परिजनों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन और संबंधित अधिकारियों ने मामले को दबाने की कोशिश की। अब वे उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। परिजनों की मांग है कि हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र एजेंसी से हो, जिससे सच्चाई सामने आ सके।

कब किया था सुसाइड
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से बात करते हुए बताया कि घटना 18 जुलाई शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे की है। छात्रा ज्योति शर्मा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ज्योति मेडिकल की छात्रा थी, उसकी उम्र केवल 21 साल थी।
गुरुग्राम की रहने वाली थी ज्योति शर्मा
ज्योति मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली थी। वह अपने परिजनों के साथ गुरुग्राम में रहती थी। ज्योति ने शुक्रवार की रात करीब 9 बजे अपने रूम में सुसाइड किया। जिसके बाद शारदा यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने छात्रा को शारदा अस्पताल में एडमिट करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इस मामले की जानकारी शारदा यूनिवर्सिटी के द्वारा नॉलेज पार्क थाना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की जानकारी पुलिस के द्वारा ज्योति के परिजनों को दी गई।
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
एडिशनल डीसीपी का कहना है कि इस मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। जिसमें लिखा गया है कि छात्रा ने शारदा यूनिवर्सिटी में दो टीचरों के टॉर्चर से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया है। अब मामले की जांच निष्पक्ष तरीके से की जाएगी। लड़की के परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई। जिसके आधार पर दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुसाइड नोट में ज्योति ने लिखा, "मेरी मौत के जिम्मेदार महेंद्र सर और शार्ग मैम हैं। इन्होंने मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, अपमानित किया।" इस घटना के बाद शारदा यूनिवर्सिटी में तनाव का माहौल है।

Location : 

Published :