

फतेहपुर के बिंदकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जाफरगंज थाना क्षेत्र से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। दीवार में सेंध लगाकर करीब 6 लाख रुपये से अधिक के आभूषण और 20 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
fatehpur: फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील क्षेत्र अंतर्गत जाफरगंज थाना क्षेत्र से चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने एक घर की पीछे की दीवार में सेंध लगाकर करीब 6 लाख रुपये से अधिक के आभूषण और 20 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया।
घटना की जानकारी शनिवार सुबह उस वक्त हुई जब घर के बरामदे में सो रहे दंपति सोनी और अखिलेश सोनकर अंदर जाने लगे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। शक होने पर उन्होंने जांच की तो घर के पीछे दीवार में सेंध और अंदर अलमारी टूटी मिली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गृहस्वामिनी सोनी ने बताया कि अलमारी में रखे ₹20,000 नगद, सोने-चांदी के आभूषण जिनमें मांग टीका, हार, झुमकी, पायल, पैर की तोड़िया, हाफ पेटी, सोने की अंगूठी, लॉकेट, मंगलसूत्र, नथ, बिटिया की तोड़िया और कुछ बर्तन सहित लाखों का सामान चोरी हो गया है।
घटना के वक्त सोनी अपने पति और बच्चों के साथ बरामदे में सो रही थीं, जबकि उनका भाई बबलू और सेल्समैन सरोज छत पर लेटे थे। चोर खेतों की ओर से घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर घुसे और आराम से चोरी को अंजाम देकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही जाफरगंज थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों पर चोरी का शक जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।