सोशल मीडिया पर आरडीएक्स मिलने की झूठी अफवाह; सात नामजद पर मुकदमा दर्ज

महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर आरडीएक्स से भरे ट्रक मिलने की झूठी अफवाह फैलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस ने इस प्रकरण में सात नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 12 October 2025, 4:49 AM IST
google-preferred

Maharajganj: जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो को गलत तरीके से प्रस्तुत कर आरडीएक्स मिलने की अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। सात नामजद और कई अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

चौकी प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्हें जानकारी मिली कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुजुरी चौराहे पर आरडीएक्स से भरा ट्रक पकड़े जाने का दावा किया जा रहा था। जांच में पाया गया कि यह वीडियो वर्ष 2021 की एक ट्रक दुर्घटना का था, जिसे कुछ लोगों ने वर्तमान घटना के रूप में पेश किया।

Maharajganj Video: सोहगीबरवा पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल, आग से जले पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक मदद

पुलिस जांच के अनुसार, इस भ्रामक वीडियो को विपिन सिंह, मोहम्मद अख्तर, श्यामसुंदर गौड़, अमित अग्रहरि, हरि गुप्ता, बिट्ठ विश्वकर्मा और अर्जेय वर्मा सहित कई अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पोस्ट किया था। इस फर्जी जानकारी के कारण क्षेत्र में अफवाह और दहशत का माहौल बन गया।

थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि चौकी प्रभारी की तहरीर पर सात नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj News: जश्न, केक और तालियों की गूंज… जब बेटियों के नाम हुआ पूरा मंच, क्या था इस खास मौके पर?

थानाध्यक्ष ने आमजन से अपील की कि बिना पुष्टि के किसी भी भ्रामक या संदिग्ध सूचना को सोशल मीडिया पर साझा न करें। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस शून्य सहिष्णुता की नीति पर कार्य करेगी, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत न करे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 October 2025, 4:49 AM IST