

पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबडेवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने जले हुए घरों का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के सीहगीबरवा के ग्राम सभा शिकारपुर के हरिजन बस्ती में बीते 2 अक्टूबर की रात अचानक लगी भीषण आग ने 3 दलित परिवारों का सबकुछ जलाकर राख कर दिया। इस हृदय विदारक हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है, जिससे पूरी बस्ती में मातम पसरा हुआ है। इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही शनिवार को पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबडेवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने जले हुए घरों का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। पूर्व मंत्री ने इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।