महराजगंज: अग्निकांड के बाद दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल, पीड़ित परिजनों को दी सहायता राशि
तत्काल राहत के तौर पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने मौके पर ही तीनों पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। सहायता पाने वाले परिवारों में रामानंद पुत्र छेदी, विनोद पुत्र परदेशी और फुलमती पति सुन्दर शामिल हैं।