​महराजगंज: अग्निकांड के बाद दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल, पीड़ित परिजनों को दी सहायता राशि

तत्काल राहत के तौर पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने मौके पर ही तीनों पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। सहायता पाने वाले परिवारों में रामानंद पुत्र छेदी, विनोद पुत्र परदेशी और फुलमती पति सुन्दर शामिल हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 October 2025, 7:26 PM IST
google-preferred

Maharajganj: ​महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के सीहगीबरवा के ग्राम सभा शिकारपुर के हरिजन बस्ती में बीते 2 अक्टूबर की रात अचानक लगी भीषण आग ने तीन दलित परिवारों का सब कुछ जलाकर राख कर दिया। इस हृदय विदारक हादसे में लाखों का नुकसान हुआ है, जिससे पूरी बस्ती में मातम पसरा हुआ है।

दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल

दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल

हुआ भारी नुकसान

​आग की लपटें इतनी अधिक थी कि तीन घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए और पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। फिलहाल प्रशासन द्वारा पीडित परिवार को सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर सिरपाल ही मिला है। बता दे इस आगजनी की घटना ने इन परिवारों को बेघर कर दिया और उनका सारा सामान नष्ट हो गया। सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा था, लेकिन तब तक भारी संपत्ति का नुकसान हो चुका था।

‘शोले’ फिल्म की सीन हापुड़ में… अपनी डार्लिंग के लिए पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

​पूर्व मंत्री ने किया दौरा, पीड़ितों को दी सहायता राशि

​इस दुखद हादसे की खबर मिलते ही शनिवार को पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुशील कुमार टिबडेवाल ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने जले हुए घरों का मुआयना किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। पूर्व मंत्री ने इस मुश्किल घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ​तत्काल राहत के तौर पर पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल ने मौके पर ही तीनों पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। सहायता पाने वाले परिवारों में रामानंद पुत्र छेदी, विनोद पुत्र परदेशी और फुलमती पति सुन्दर शामिल हैं।

दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल

दलित बस्ती पहुंचे पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल

मौके पर ये लोग भी मौजूद रहे

​इस दौरान जिला अध्यक्ष विद्या सागर यादव, महातम यादव, सतीश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोविंद यादव, पड़े कुमार गौतम, अब्दुल्ला सिद्दीकी, बोनीशेख, अमरनाथ यादव सहित कई अन्य लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 11 October 2025, 7:26 PM IST