

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार शाम फिल्मी अंदाज में एक युवक गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। प्रेमिका से जबरन शादी की बात से नाराज़ युवक ने टंकी से कूदकर जान देने की धमकी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रेमिका से बात करवाई, तब जाकर युवक नीचे उतरा।
पानी की टंकी पर चढ़ा युवक
Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार की शाम को एक अनोखा मामला सामने आया। जब एक युवक प्रेमिका से शादी की जिद में गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गया। मामला बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भैना का है, जहां शाम करीब चार बजे युवक टंकी पर चढ़ा और खुदकुशी करने की धमकी देने लगा।
क्यों पानी की टंकी पर चढ़ा युवक?
युवक गांव की ही एक युवती से प्रेम करता है। लेकिन उसके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ हैं और युवती की शादी कहीं और तय कर दी गई है। युवक का आरोप है कि उसकी प्रेमिका के परिवारवाले जबरन उसकी शादी किसी और से करवा रहे हैं, जिससे वह बेहद आहत है। इसी नाराजगी में युवक गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बनी टंकी पर चढ़ गया और खुद को नीचे गिराने की धमकी देने लगा।
प्रेम विवाह करना पड़ा भारी: युवती के परिजनों ने किया ऐसा हाल, युवक पहुंच गया अस्पताल
आशिक अपनी जान देने की बात कहता रहा
युवक को टंकी पर चढ़ा देख गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में ग्रामीण और राहगीर मौके पर इकट्ठा हो गए। हर कोई युवक को नीचे उतरने के लिए मना रहा था, लेकिन युवक लगातार प्रेमिका के परिजनों को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराता रहा और अपनी जान देने की बात कहता रहा।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर बहादुरगढ़ थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सीओ स्तुति सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। हालात को बिगड़ते देख, पुलिस ने युवक की प्रेमिका को मौके पर बुलवाया और मोबाइल फोन के जरिए दोनों की बात कराई।
प्रेमिका की आवाज सुनते ही युवक हुआ भावुक
प्रेमिका की आवाज सुनते ही युवक थोड़ा भावुक हुआ और बातचीत के कुछ मिनटों बाद वह टंकी से नीचे उतर आया। युवक के सुरक्षित नीचे आते ही लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।
Maharajganj News: प्रतिमा पर हमला या किसी की साजिश? जानिए आखिर क्या छुपा इस घटना के पीछे?
पुलिस का बयान
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। युवती और उसके परिजनों को भी थाने बुलाया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की बात सुनी जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने पुलिस की सूझबूझ की सराहना की और कहा कि समय रहते कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।