

मुजफ्फरनगर में एक युवक की ज़िंदगी बदल गई, जब उसने अपने प्यार के लिए समाज की दीवारों को तोड़ा। लेकिन शादी के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया। इन घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। पूरा मामला पढ़ें
कोर्ट मैरिज करने वाले युवक को पीटा
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को गैर समुदाय की युवती से कोर्ट मैरिज करना महंगा पड़ गया। युवती के परिजनों ने युवक पर जानलेवा हमला किया, जिसकी तस्वीरें पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के जसोई गांव की है। पीड़ित युवक सूरज ठाकुर (25 वर्ष), नगला पिथौरा गांव का रहने वाला है। करीब डेढ़ साल पहले सूरज ने जसोई गांव निवासी डॉक्टर नसीम की बेटी अर्शी से कोर्ट मैरिज की थी। इस विवाह से दोनों को एक बच्ची भी है। बताया जा रहा है कि यह विवाह युवती के परिजनों को मंजूर नहीं था और वे तभी से नाराज चल रहे थे।
मुजफ्फरनगर में आखिर क्यों 9वीं की छात्रा ने संभाली डीएम की कुर्सी? पद संभालते ही बोली यह बड़ी बात
शनिवार को सूरज ठाकुर किसी काम से जसोई गांव आया था, जहां वह एक दुकान किराए पर लेने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान युवती के परिजनों ने सुनियोजित तरीके से उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमला इतना भीषण था कि सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा। हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सूरज को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी हालत गंभीर बताई गई, जिसके चलते डॉक्टरों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया।
मुजफ्फरनगर में युवक की कोर्ट मैरिज के बाद परिजनों ने किया हमला, पूरी घटना CCTV में कैद। अब पुलिस जांच में जुटी है। देखें घटना का वीडियो #Muzaffarnagar #CourtMarriage #ViralVideo #UPNews pic.twitter.com/fHlvk9yGhV
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 11, 2025
हमले की पूरी घटना पास ही की एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तेजी से तूल पकड़ गया है। इस बीच योग साधना आश्रम के प्रमुख स्वामी यशवीर जी महाराज ने भी मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे सनातनी समाज के लोगों के साथ आरोपियों के घर के बाहर महापंचायत करेंगे।
मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल में दिन निकलते ही हंगामा, एक महिला डॉक्टर की वजह से सैकड़ों मरीजों पर संकट
मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मामला दो समुदायों के बीच प्रेम विवाह से जुड़ा है, और इसी के चलते युवक सूरज पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि तितावी थाने में यह मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। यह दो समुदायों से जुड़े लोगों के बीच पुरानी रंजिश का परिणाम है। पीड़ित की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। FIR भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 के तहत दर्ज की गई है। दो टीमें गठित की गई हैं और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।