अचानक डीएम पहुंचे भारत नेपाल बार्डर के अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट पर, जानिए किस जेई को दी सख्त हिदायत

जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने सोनौली स्थित नव-निर्मित अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट का निरीक्षण कर निर्माण गुणवत्ता की गहन समीक्षा की। सरिया के रासायनिक उपचार में लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए DM ने संबंधित एजेंसी को कड़ी चेतावनी दी और समयबद्ध व मानक अनुरूप कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

Maharajganj: महराजगंज जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को सोनौली स्थित नव-निर्मित अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, प्रगति और मानकों की विस्तार से समीक्षा की। DM ने साफ निर्देश दिए कि चेक पोस्ट से जुड़े सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और समयबद्ध तरीके से पूरे किए जाएँ।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एल0पी0आई0 के जेई कमल आर्या को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि किसी भी प्रकार की तकनीकी या गुणवत्ता संबंधी कमी पाए जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि चेक पोस्ट अंतरराष्ट्रीय महत्व का प्रोजेक्ट है, इसलिए निर्माण के हर स्तर पर बेहतरीन गुणवत्ता सुनिश्चित करना अनिवार्य है।

जिलाधिकारी ने भारत–नेपाल के बीच वाहनों के संभावित आवागमन, प्रस्तावित यातायात व्यवस्था और नव-निर्मित अंतर्राष्ट्रीय भवन के विभिन्न सेक्शनों का भी बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से प्रत्येक सेक्शन की कार्यप्रणाली, उपयोगिता और तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

Maharajganj News: लाखों की चाइनीज लहसुन बरामद, नेपाल से भेजा माल, तस्करों में हड़कंप

इसके बाद DM ने आईपीसीएल द्वारा निर्मित आवासीय कार्यालय एवं फायर ब्रिगेड भवन का निरीक्षण किया। यहां सरिया का रासायनिक उपचार न किए जाने पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और निर्माण एजेंसी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जंग लगी या बिना साफ की गई सरिया का उपयोग किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है। ऐसा पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Maharajganj Protest: ऑनलाइन हाजिरी व अतिरिक्त कार्यभार से नाराज़ सचिव, फरेंदा में किया प्रदर्शन, देखें Video

जिलाधिकारी ने एसडीएम नौतनवा को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और प्रगति या अनियमितताओं की रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध कराएँ। उन्होंने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता सर्वोपरि है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी नौतनवा सहित एलपीएआई के अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 December 2025, 8:32 PM IST