

महराजगंज के जवाहरलाल नेहरू पी.जी. कॉलेज में मिशन शक्ति 5.0 के तहत कन्या जन्मोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में बेटियों से केक कटवाकर उनका सम्मान किया गया और समाज में उनकी भूमिका पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी बोले—‘बेटियां हैं समाज की असली शक्ति’
महराजगंज: जवाहरलाल नेहरू पी.जी. कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को स्वदेशी उत्पाद मेला पंडाल में मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दोनों अधिकारियों ने बच्चियों से केक कटवाकर उनका जन्मोत्सव मनाया और उपस्थित बालिकाओं को केक खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति मातृशक्ति के सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार की ऐतिहासिक पहल है, जिससे महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की ओर अग्रसर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज महिलाएं और बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं और समाज के विकास की धुरी बन चुकी हैं।
महराजगंज: रविवार को संत बाबा गणिनाथ के भव्य पूजन के साथ निकलेगी शोभायात्रा, पढ़ें पूरी खबर
डीएम शर्मा ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे स्थानीय उत्पादों और स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को बढ़ावा दें, जिससे स्थानीय उत्पादक और कारीगरों का उत्साहवर्धन हो सके और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम मजबूत हों।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने 30 महिलाओं को कन्या जन्मोत्सव किट, 3 महिलाओं को स्वच्छता किट, तथा 12 बालिकाओं को ‘एक दिन के लिए अधिकारी बनें’ प्रमाणपत्र प्रदान किए। इसके साथ ही जिला प्रोबेशन कार्यालय की विभिन्न इकाइयों में कार्यरत महिलाओं को भी प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
महराजगंज: पुरंदरपुर में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस
इससे पूर्व स्नेहा और सालू द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना और बालिकाओं के लोकगीतों ने कार्यक्रम का माहौल उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला, DPRO श्रेया मिश्रा, डीडीओ, पीडी, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी, डीडीएजी, कृषि अधिकारी सहित भारी संख्या में महिला-पुरुष एवं बालिकाएं मौजूद रहीं।