

महराजगंज में रविवार को संतशिरोमणि बाबा गणिनाथ के भव्य पूजनोत्सव और विशाल शोभायात्रा की तैयारियां चरम पर हैं। समाज के लोग इसे अपनी एकता, श्रद्धा और संगठन शक्ति का प्रतीक मान रहे हैं। जिलेभर में इस आयोजन को लेकर उत्साह का माहौल है। जानिए पूरी खबर
संत बाबा गणिनाथ के भव्य पूजन के साथ निकलेगी शोभायात्रा
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में रविवार को नगर का वातावरण भक्ति और सामाजिक एकता के रंग में रंगने वाला है। संतशिरोमणि बाबा गणिनाथ के पूजनोत्सव के अवसर पर नगर के एक मैरेज लॉन में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।
मद्धेशिया समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल
जानकारी के मुताबिक, इसके बाद पूरे नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें मद्धेशिया समाज के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। शोभायात्रा में बैंड-बाजों की धुन, धार्मिक झांकियां और समाज की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। साथ ही साथ मद्धेशिया समाज अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगा।
महराजगंज: नौतनवा थाने पर पीस कमेटी की बैठक, दीपावली पर पटाखों को लेकर बड़ा निर्देश
पूजनोत्सव को समाज बड़ी श्रद्धा और एकजुटता के साथ...
आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। मद्धेशिया समाज के जिला अध्यक्ष राजेश्वर मद्धेशिया और जिला महामंत्री संजय मद्धेशिया ने बताया कि संत बाबा गणिनाथ हम सबके कुलगुरु हैं। प्रत्येक वर्ष उनके पूजनोत्सव को समाज बड़ी श्रद्धा और एकजुटता के साथ मनाता है।
युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति गर्व और जुड़ाव
इस बार आयोजन को और भव्य बनाने की योजना बनाई गई है, ताकि समाज के युवाओं में अपनी संस्कृति के प्रति गर्व और जुड़ाव की भावना मजबूत हो। समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन में न सिर्फ महराजगंज जिले से बल्कि आसपास के जनपदों -गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और सिद्धार्थनगर से भी मद्धेशिया समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन अपने विचार रखेंगे और समाज की मजबूती व सामाजिक उत्थान पर चर्चा करेंगे।
प्रमुख मार्गों को आकर्षक तरीके से सजाया
शोभायात्रा के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों को आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा। वहीं, प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।