हिंदी
नौतनवा तहसील में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमे आगामी त्योहारो को देखते हुए शासन द्वारा मिले दिशा निर्देशों को बताया गया। जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके। दीपावली, छठ,त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
नौतनवा तहसील में पीस कमेटी की बैठक
नौतनवा (महराजगंज): नौतनवा तहसील में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमे आगामी त्योहारो को देखते हुए शासन द्वारा मिले दिशा निर्देशों को बताया गया। जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।बैठक में नौतनवा SDM नवीन कुमार व SO नौतनवा पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में यह बैठक आयोजित की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, दीपावली, छठ,त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमे नगर के व्यपारी,जनप्रतिनिधि,गाँवों के प्रधान,ग्रामीण,समेत तमाम लोगों ने भाग लिया।इस बैठक में शासन के द्वारा मिले गाइडलाइन को बताया गया। जिसमे निर्धारित मात्रा मे DJ बजाना,पटाखों की बिक्री,मूर्ति स्थापना,किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल पुलिस को सूचना दे। लोगों से त्योहारो को आपसी भाईचारे, प्रेम व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।
पटाखों को लेकर सत्यापन जरूरी
SO नौतनवा पुरुषोत्तम राव ने बताया कि दीपावली में पटाखों की बिक्री हेतु शासन द्वारा मिले दिशा निर्देशों का पालन करना होगा,अन्यथा सख्त कारवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि आबादी क्षेत्र से दूर पूर्व निर्धारित जगहो पर ही पटाखों की दुकान लगेगी। जिसमे फायर सेफ्टी उपकरणों को रखकर ही दुकान लगाने की अनुमति मिलेगी। पटाखों की बिक्री केवल वही कर सकते है जिनके पास अनुमति होगी। अनुमति के बाद पटाखों का सत्यापन भी अनिवार्य होगा।
महराजगंज: नौतनवा के उर्मिला हॉस्पिटल कांड में नया मोड़, जानिए स्वास्थ्य विभाग की जांच कहां तक पहुंची
SDM कार्यालय से मिलेगी पटाखों की बिक्री अनुमति
SDM नवीन कुमार ने बताया कि पटाखों की बिक्री के लिए पीस कमेटी की बैठक में दिशा निर्देशों को बताया गया है।पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति लेनी होगी जो हमारे कार्यालय से जारी होगा। जो पहले से लाइसेंसी है वो अनुमति से बिक्री कर सकते है। बाकी ग्रामीण क्षेत्रों के पटाखा दुकानदारों को एक से दो दिन की बिक्री के लिए SDM कार्यालय से अनुमति (लाइसेंस) लेना होगा।बिक्री आबादी क्षेत्र से दूर निर्धारित जगहो पर सेफ्टी उपकरणों को साथ में रखकर होगा।