हिंदी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में SIR प्रक्रिया, वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने मेरठ-लखनऊ में बड़े पैमाने पर वोट कटने का आरोप लगाया, BLO परिवारों को सहायता की घोषणा की और निष्पक्ष, पारदर्शी मतदाता सूची की मांग की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की PC
Lucknow: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर चुनाव आयोग की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची मनमाने तरीके से तैयार की जाएगी, तो निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है। सपा प्रमुख ने साफ किया कि उनकी पार्टी लगातार प्रयास कर रही है कि किसी भी वास्तविक मतदाता का नाम सूची से न हटे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होने से पहले ही यह कह चुके हैं कि लगभग 4 करोड़ वोट कटने वाले हैं और वे बीजेपी के वोट हैं। सपा प्रमुख ने सवाल उठाया कि जब किसी को आधिकारिक जानकारी ही नहीं थी, तो इस तरह के दावे कैसे किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं।
मनोज कुमार गुप्ता बने नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, 15वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने दावा किया कि मेरठ और राजधानी लखनऊ जैसे बड़े जिलों में बड़े पैमाने पर वोट काटे गए हैं। कई विधानसभा क्षेत्रों में लाखों वोट अचानक गायब हो गए, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने सवाल किया कि यदि अलग-अलग जिलों में अधिकारी भेजे जा रहे हैं, तो उनकी सूची सार्वजनिक क्यों नहीं की जा रही।
सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव आयोग पर सवाल पहली बार नहीं उठे हैं। उन्होंने रामपुर चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि उस दौरान स्थानीय लोगों ने वीडियो और तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें पुलिस वोटरों को रोकती नजर आई थी, लेकिन किसी भी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद हुए उपचुनाव में जो घटनाएं हुईं, वे पूरी दुनिया ने देखीं।
SIR के दबाव में जान गंवाने वाले BLO कर्मियों के परिवारों को अखिलेश यादव ने 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है। सपा प्रमुख ने इसे मानवीय जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।@yadavakhilesh @samajwadiparty #AkhileshYadav #SamajwadiParty #SIR… pic.twitter.com/cNje4eUEDS
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 10, 2026
अखिलेश यादव ने बताया कि SIR के दबाव में जान गंवाने वाले BLO कर्मियों के परिवारों को समाजवादी पार्टी की ओर से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने इसे मानवीय जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।
सपा प्रमुख ने कहा कि गांव और शहर की मतदाता सूचियों में बड़ा अंतर नजर आ रहा है। राज्य चुनाव आयोग और भारत सरकार के आंकड़ों में जो फर्क दिख रहा है, वह संदेह पैदा करता है। उन्होंने मांग की कि मतदाता सूची को आधार से जोड़ा जाए, ताकि किसी भी वास्तविक मतदाता का अधिकार न छीना जा सके।