हिंदी
भटनी–वाराणसी रेलखंड पर सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दिव्यांग स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। मृतक के परिजन रातभर घर पर उनके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह जब मौत की सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
देवरिया में दर्दनाक हादसा
Deoria: भटनी–वाराणसी रेलखंड पर सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दिव्यांग स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। मृतक के परिजन रातभर घर पर उनके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह जब मौत की सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान निर्भय कुमार यादव (39 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दिवाकर यादव, निवासी ग्राम भीटा भुवारी, थाना उभांव, जनपद बलिया के रूप में हुई है। वह देवरिया जनपद के सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में संविदा पर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। सोमवार को भी वह रोज की तरह अपनी ड्यूटी समाप्त कर इंटरसिटी ट्रेन से बेल्थरा रोड स्टेशन होते हुए घर लौट रहे थे।
महराजगंज में वोटर लिस्ट से लाखों नाम कटे, SIR के बाद बदली तस्वीर; VIDEO में देखें क्या बोले डीएम
बताया जा रहा है कि ट्रेन जब सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के पास पहुंची, तभी किसी कारणवश निर्भय कुमार यादव ट्रेन से नीचे गिर पड़े। वह पुल के समीप नदी के किनारे रेत में जा गिरे। हादसा देर शाम हुआ, जिससे तत्काल किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
देर रात रेलवे पुल पर कार्य कर रहे मजदूरों की नजर जब नीचे पड़े शव पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।
उधर, मृतक के परिजन पूरी रात निर्भय के घर लौटने का इंतजार करते रहे। जब सुबह पुलिस के माध्यम से मौत की सूचना मिली तो परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। घर में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
IND vs NZ: कौन है न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के 5 टॉप बल्लेबाज?
निर्भय कुमार यादव की असमय मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी शोक का माहौल है। सहकर्मियों ने उन्हें एक मेहनती और शांत स्वभाव का कर्मचारी बताया।