Deoria: देवरिया में ट्रेन हादसा, रातभर इंतजार के बाद सुबह मिली मौत की खबर; जानें पूरा मामला

भटनी–वाराणसी रेलखंड पर सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दिव्यांग स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। मृतक के परिजन रातभर घर पर उनके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह जब मौत की सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 6 January 2026, 4:55 PM IST
google-preferred

Deoria: भटनी–वाराणसी रेलखंड पर सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के पास सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में दिव्यांग स्वास्थ्य कर्मी की मौत हो गई। मृतक के परिजन रातभर घर पर उनके लौटने का इंतजार करते रहे, लेकिन सुबह जब मौत की सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

रोज की तरह ड्यूटी से लौट रहे थे घर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान निर्भय कुमार यादव (39 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दिवाकर यादव, निवासी ग्राम भीटा भुवारी, थाना उभांव, जनपद बलिया के रूप में हुई है। वह देवरिया जनपद के सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में संविदा पर लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। सोमवार को भी वह रोज की तरह अपनी ड्यूटी समाप्त कर इंटरसिटी ट्रेन से बेल्थरा रोड स्टेशन होते हुए घर लौट रहे थे।

महराजगंज में वोटर लिस्ट से लाखों नाम कटे, SIR के बाद बदली तस्वीर; VIDEO में देखें क्या बोले डीएम

रेलवे पुल के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ट्रेन जब सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के पास पहुंची, तभी किसी कारणवश निर्भय कुमार यादव ट्रेन से नीचे गिर पड़े। वह पुल के समीप नदी के किनारे रेत में जा गिरे। हादसा देर शाम हुआ, जिससे तत्काल किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी।

मजदूरों ने देखा शव, पुलिस को दी सूचना

देर रात रेलवे पुल पर कार्य कर रहे मजदूरों की नजर जब नीचे पड़े शव पर पड़ी, तो उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की और पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया।

भारत-नेपाल बॉर्डर सील: सोशल मीडिया बना आग में घी, सभी जिलों की सीमा पर अलर्ट जारी; जानें अब क्या हुआ?

रातभर इंतजार, सुबह मिली मौत की खबर

उधर, मृतक के परिजन पूरी रात निर्भय के घर लौटने का इंतजार करते रहे। जब सुबह पुलिस के माध्यम से मौत की सूचना मिली तो परिवार के लोग स्तब्ध रह गए। घर में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

पुलिस का बयान

इस संबंध में थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला ट्रेन से कटने का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

IND vs NZ: कौन है न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के 5 टॉप बल्लेबाज?

स्वास्थ्य विभाग में शोक

निर्भय कुमार यादव की असमय मौत से स्वास्थ्य विभाग में भी शोक का माहौल है। सहकर्मियों ने उन्हें एक मेहनती और शांत स्वभाव का कर्मचारी बताया।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 6 January 2026, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement