Crime in UP: नोएडा के सिनेमा हॉल में दो पक्षों में मारपीट, 4 युवकों ने 2 लोगों को जमकर मारे थप्पड़

यूपी के नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित एक नामी मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों के पांच लोगों के खिलाफ कानूनी और निरोधात्मक कार्रवाई की।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 13 December 2025, 6:24 AM IST
google-preferred

Noida: यूपी के नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित एक नामी मॉल के सिनेमा हॉल में फिल्म देखने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने दो अन्य युवकों को सिनेमा हॉल के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के बाद सिनेमा हाल के अंदर अफरातफरी मच गई ।

यह घटना नोएडा एक्सप्रेस-वे थाना क्षेत्र के सेक्टर-135 स्थित गुलशन मॉल की बताई जा रही है।

घटना 11 और 12 दिसंबर की रात की है। शुक्रवार शाम इस घटना का 26 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जब फिल्म देखते समय किसी बात पर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि चार युवकों ने दो अन्य युवकों को सिनेमा हॉल के अंदर ही पीटना शुरू कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हाल के अंदर बैठे लोग मारपीट से सहमे हुए हैं। कुछ युवतियों की भी आवाजें वीडियो में सुनाई पड़ रही हैं।

ग्रेटर नोएडा की पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर फिर हुई प्रेग्नेंट, सचिन से दूसरा बच्चा, कुल 6 बच्चों की मां बनने जा रही

वीडियो वायरल होने पर मामला आया सामने

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और जांच शुरू की। इस दौरान 2 युवकों को कुर्सी से खींचकर उठाया जाता है और कई लोग उन्हें थप्पड़ मारते नजर आते हैं। जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, उसे फिल्म देखने आए किसी व्यक्ति ने ही पीछे बैठकर बनाया है।

पुलिस के अनुसार, विवाद में शामिल प्रथम पक्ष के अभिनव और रोहित, तथा दूसरे पक्ष के हर्षवर्धन, आशीष और विक्रांत नाम के पांच लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। सभी आरोपी अलग-अलग जिलों के निवासी बताए गए हैं।

कफ सिरप वांटेड को हाईकोर्ट से मिला अरेस्टिंग स्टे, बोला-चार साल से भारत नहीं आया, नोएडा में…

सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने नोएडा पुलिस को टैग करके मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

मामले में पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने कहा कि मॉल व सिनेमा हॉल में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। नोएडा थाना एक्सप्रेसवे पुलिस इस पूरे मामले की निगरानी कर रही है और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया के अनुसार की जाएगी। इस संबंध में मॉल प्रबंधन से भी बातचीत की गई है।

 

 

Location : 
  • Noida

Published : 
  • 13 December 2025, 6:24 AM IST