गोरखपुर : गोला क्षेत्र में मिठाई के साथ डिब्बा तौलने वाले दुकानदारों पर कसा शिकंजा, लगा हजारों का जुर्माना

गोरखपुर के गोला क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मिठाई के साथ डिब्बा तौलने वाले दुकानदार पकड़े गए। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 15 June 2025, 5:10 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: जिल के गोला क्षेत्र में मिठाई के साथ डिब्बे का वजन जोड़कर ग्राहकों को ठगने वाले दुकानदारों पर वाट-माप विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। कई नामी मिठाई की दुकानों पर मिठाई के दाम में गत्ते का वजन जोड़कर बेचने की शिकायतों के बाद विभाग ने जांच की और दोषी दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार कोहरा बुजुर्ग निवासी राम बालक चंद ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज की थी कि 27 अप्रैल को डाढी चौराहे पर स्थित श्री गणेश स्वीट्स एंड बेकर्स से 400 रुपये प्रति किलो की दर से मिठाई खरीदी।

दुकानदार ने मिठाई के साथ डिब्बे का वजन जोड़कर एक किलो तौला। जब खाली डिब्बे का वजन कराया गया तो वह 142 ग्राम निकला। ग्राहक द्वारा इसकी शिकायत करने पर दुकानदार भड़क गया और डिब्बे के लिए 30 रुपये अतिरिक्त मांगे।

दोषी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई
आखिरकार, राम बालक को 430 रुपये का भुगतान करना पड़ा। इसी तरह, सेमरी निवासी राहुल तिवारी ने भीटी स्थित बनवारी मिष्ठान भंडार पर, मन्नीपुर की मधुराज स्वीट्स और चंद चौराहे की कल्याणी स्वीट्स पर भी डिब्बे का वजन जोड़कर मिठाई बेचने का आरोप लगाया। इन शिकायतों की जांच में मामला सही पाया गया।

बता दें कि वाट-माप निरीक्षक राजेश जयसवाल ने बताया कि जांच के बाद दोषी दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई। श्री गणेश स्वीट्स पर 7,000 रुपये, मधुराज स्वीट्स पर 10,000 रुपये, कल्याणी स्वीट्स पर 5,000 रुपये और बनवारी मिष्ठान भंडार पर भी जुर्माना लगाया गया।

निरीक्षक ने दी चेतावनी
निरीक्षक ने चेतावनी दी कि मिठाई के साथ डिब्बे का वजन करना विधिक माप विज्ञान अधिनियम 2009 की धारा 12 का उल्लंघन है और धारा 30 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने वालों पर 50,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। निरीक्षक ने सभी दुकानदारों को मिठाई और डिब्बे सहित अन्य वस्तुओं के दाम का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश दिया।

विभाग ने ग्राहकों से की अपील
विभाग ने ग्राहकों से भी अपील की है कि ऐसी अनियमितताओं की शिकायत तुरंत दर्ज करें ताकि ठगी करने वालों पर और सख्ती की जा सके। ग्राहकों की सतर्कता ही रोक सकती है और ठगी क्षेत्र में इस तरह की धोखाधड़ी अब भी जारी है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे मिठाई खरीदते समय डिब्बे का वजन अलग से चेक करें और किसी भी अनियमितता की शिकायत तुरंत वाट-माप विभाग से करें।

Location : 

Published :