नवरात्रि पर उपभोक्ताओं को राहत, GST रेट कट के बाद भी सस्ता नहीं मिला सामान तो यहां करें शिकायत
22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि के साथ ही देश में नई GST दरें लागू हो रही हैं। आम उपभोक्ताओं को शैंपू, साबुन, बेबी प्रोडक्ट्स और इंश्योरेंस जैसी चीजों पर राहत मिलेगी। सरकार ने शिकायतों के लिए इनग्राम पोर्टल और हेल्पलाइन नंबर 1915 भी शुरू कर दिया है।