

सोनभद्र के व्यापारियों ने बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं के साथ अन्याय का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि प्रीपेड मीटर सिस्टम गरीब और मध्यम वर्ग के लिए भारी पड़ेगा। उन्होंने आदेश को तुरंत निरस्त करने की मांग की है।
व्यापारियों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में उपभोक्ताओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर व्यापारी समाज ने बिजली विभाग के खिलाफ मुखर आवाज़ उठाई है। सोमवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सदर विधायक भूपेश चौबे को सौंपा। इस ज्ञापन में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया गया है।
जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि विभाग ने पहले पोस्टपेड मीटरों को प्रीपेड मीटर में बदलने का निर्देश दिया है, जिससे उपभोक्ताओं को पहले रिचार्ज करने के लिए बाध्य किया जा रहा है। जबकि जब स्मार्ट मीटर लगाए गए थे तब विभाग ने स्पष्ट कहा था कि इसका उद्देश्य केवल बिलिंग की गड़बड़ी को नियंत्रित करना है और उपभोक्ताओं पर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि अब विभाग के लगाए गए स्मार्ट मीटर 4.6 प्रतिशत तक अधिक रीडिंग दिखा रहे हैं, जो चेक मीटरों द्वारा प्रमाणित हो चुका है। ऐसे में उपभोक्ताओं को पहले रिचार्ज करने का आदेश देना न केवल अनुचित है, बल्कि अन्याय भी है।
राजेश गुप्ता ने कहा कि सोनभद्र एक आकांक्षी जनपद है, जहां 75 से 85 प्रतिशत उपभोक्ता गरीब और मध्यम वर्ग से आते हैं। ऐसे में यदि प्रीपेड सिस्टम लागू किया गया तो हजारों उपभोक्ताओं की बिजली छिनने का खतरा है। गरीब और मध्यम वर्ग के लोग अक्सर बिल आने के बाद ही भुगतान कर पाते हैं, पहले रिचार्ज करना उनके लिए संभव नहीं होगा। उन्होंने मांग की कि बिजली विभाग इस आदेश को तत्काल निरस्त करे और पुराने बिल सिस्टम को पुनः लागू किया जाए ताकि आम जनता के साथ न्याय हो सके।
व्यापार मंडल ने साफ तौर पर कहा कि उपभोक्ताओं को इस प्रकार के अन्याय का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने सरकार से अपील की कि जनहित में इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और बिजली विभाग की मनमानी को रोका जाए। ज्ञापन सौंपने के मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह चंदेल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, संगठन मंत्री राजेश सोनी, उपाध्यक्ष प्रकाश केसरी, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद प्रताप जायसवाल सहित फल-सब्जी मंडी अध्यक्ष श्याम बाबू, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, नगर महामंत्री राजेश जायसवाल, दीपचंद जायसवाल, मुकेश जायसवाल, आईटी अध्यक्ष अजय केसरी और अन्य व्यापारी मौजूद रहे।
सोनभद्र के व्यापारी वर्ग ने बिजली विभाग की नीतियों पर कड़ी नाराजगी जताई है और उपभोक्ताओं के हित में विभाग के आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। इस मुद्दे पर प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार है। व्यापारी इस बात पर भी जोर दे रहे हैं कि गरीब और मध्यम वर्ग के हितों की रक्षा की जानी चाहिए और कोई ऐसा कदम न उठाया जाए जिससे उनकी परेशानी बढ़े।