हिंदी
जिले में एक हत्या का खुलासा करने के लिए महिला मित्र तक पुलिस पहुंच गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठेकेदार की गला काटकर हत्या
लखनऊ: जिले के गुडंबा थाना क्षेत्र स्थित अर्जुन एन्क्लेव में मंगलवार को एक ठेकेदार की गला काटकर हत्या कर दी गई। 46 वर्षीय उमा शंकर सिंह का खून से लथपथ शव उनके किराए के कमरे के बेड पर मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, वारदात की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।
महिला मित्र ने देखा था शव
घटना की जानकारी सबसे पहले उमा शंकर की परिचित युवती को हुई। वह मंगलवार सुबह करीब 9 बजे उमा शंकर से मिलने उनके कमरे पर पहुंची, लेकिन कमरे का दरवाजा बाहर से ताले में बंद था। युवती के पास कमरे की दूसरी चाबी थी। जिससे उसने ताला खोला। कमरे में दाखिल होने पर उसने उमा शंकर को खून से लथपथ हालत में मृत पाया और तुरंत मकान मालिक मोहम्मद मुस्तकीम खान को सूचना दी।
कमरे में अकेले रहते थे ठेकेदार
मकान मालिक मुस्तकीम खान के अनुसार, उन्होंने उमा शंकर को दो महीने पहले कॉलोनी के गार्ड की सिफारिश पर किराए पर कमरा दिया था। बताया गया कि उमा शंकर ने कहा था कि वे परिवार के साथ रहेंगे, लेकिन वह अकेले ही वहां रहते थे। आमतौर पर वह 10-15 दिन में एक बार ही आते थे।
हाल में सुल्तानपुर से लौटे थे
मकान मालिक ने बताया कि उमा शंकर का परिवार सुलतानपुर जिले के भरखरे गांव में रहता है। चार दिन पहले वह बेटे का जन्मदिन बताकर सुल्तानपुर गए थे और सोमवार शाम को कुछ लोगों के साथ लौटे थे। लौटने के बाद उन्होंने मकान मालिक को नमस्ते कहा और अपने कमरे में चले गए।
संदिग्ध महिला और उसकी मां से पूछताछ
घटना की सूचना देने वाली युवती और उसकी मां को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार, युवती का उमा शंकर के घर आना-जाना लगातार था, और उसके पास कमरे की दूसरी चाबी भी थी। इसलिए शक की सुई उसी की ओर घूम रही है। दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस जुटा रही सुराग
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए हैं। कमरे में किसी तरह की जबरदस्ती के निशान नहीं मिले, जिससे यह संकेत मिलते हैं कि हत्यारा परिचित हो सकता है। हत्या की असली वजह क्या थी, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है।
डीसीपी का बयान
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है। जैसे ही मृतक के परिवार से तहरीर प्राप्त होगी, उसी आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।