हिंदी
बुलंदशहर के खुर्जा इलाके में 18 अक्टूबर को नेत्रपाल उर्फ पाली की हत्या 3200 रुपये के विवाद में हुई। जांच में यह साफ हुआ कि रविन्द्र ही हत्यारा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद वारदात का पूरा सच उजागर किया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Bulandshahr: बुलंदशहर जिले में खुर्जा थाना क्षेत्र के श्मशान घाट में 18 अक्टूबर 2025 को पेंटर नेत्रपाल उर्फ पाली की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पुलिस ने हत्यारोपी रविन्द्र को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है। शुरुआती जांच में सामने आया कि नेत्रपाल पर रविन्द्र का 3200 रुपये का उधार था, और इसी रकम को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
पुलिस के अनुसार, 18 अक्टूबर को खुर्जा के श्मशान घाट में नेत्रपाल का शव मिला था। शव की स्थिति देखकर और आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने घटना की गंभीरता को समझा। प्रारंभिक जांच में पता चला कि नेत्रपाल का हत्या से पहले रविन्द्र के साथ विवाद हुआ था। रविन्द्र ने अपने दोस्त के साथ श्मशान घाट में शराब पीते हुए विवाद किया। उधार रुपये मांगने पर बहस इतनी बढ़ गई कि रविन्द्र ने गुस्से में आकर नेत्रपाल की हत्या कर दी।
बुलंदशहर: शर्मनाक वारदात खुर्जा में, उधार रुपये को लेकर हिंसा ने ली एक जान, आरोपी पुलिस हिरासत में#BulandshahrNews #CrimeAlert #MurderCase @bulandshahrpol pic.twitter.com/cvFo5YYsjW
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 24, 2025
Bulandshahr Crime: दिनदहाड़े सड़क पर चाकू से हमला, जब सामने आया हमलावर का रिश्ता, सब रह गए दंग
खुर्जा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली और इलाके के लोगों से पूछताछ की। जांच में यह साफ हुआ कि रविन्द्र ही हत्यारा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद वारदात का पूरा सच उजागर किया। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में रविन्द्र ने खुद कबूल किया कि नेत्रपाल से 3200 रुपये उधार थे। पैसे लौटाने की मांग करने पर दोनों में विवाद हुआ, और शराब के नशे में रविन्द्र ने वारदात को अंजाम दिया।
नेत्रपाल उर्फ पाली पेंटर थे और अपने परिवार के लिए मेहनत करते थे। हत्या की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन कहते हैं कि उधार रकम को लेकर इतनी हिंसा की आशंका उन्हें कभी नहीं थी।
Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो फरार
पुलिस ने वारदात के बाद रविन्द्र को अदालत में पेश किया। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और न्यायिक प्रक्रिया के तहत उसे हिरासत में रखा गया है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में भी सुरक्षा बढ़ा दी है।