Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल, दो फरार

बुलंदशहर के थाना सिकंदराबाद क्षेत्र में नेशनल हाइवे 34 पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में शातिर बदमाश आबिद घायल होकर पकड़ा गया, जबकि उसके दो साथी साजिद और चाँद फरार हो गए। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 1 October 2025, 8:18 AM IST
google-preferred

Bulandshahr, Secunderabad: थाना सिकंदराबाद क्षेत्र के नेशनल हाइवे 34 पर बुधवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक शातिर बदमाश आबिद को गोली मारकर घायल कर दिया, जबकि उसके दो साथी साजिद और चाँद मौके से फरार हो गए।

पुलिस पर की गई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, सिकंदराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बाइक सवार बदमाश इलाके में घूम रहे हैं। पुलिस ने जैसे ही नेशनल हाइवे 34 पर चेकिंग शुरू की, तभी तीन बदमाशों की बाइक को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश आबिद को गोली लगी और वह घायल हो गया।

Uttar Pradesh: ITC घोटाले में बड़ा एक्शन, हापुड़ में तैनात 3 सहायक आयुक्त निलंबित

चोरी की बाइक और हथियार बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से घायल आबिद को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। जांच में सामने आया कि यह बाइक हापुड़ से चोरी की गई थी। पुलिस के अनुसार, आबिद पर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से सक्रिय अपराधी है और कई मामलों में वांछित था।

मुठभेड़ के दौरान बदमाश आबिद के दो साथी साजिद और चाँद अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत इलाके को घेरकर सघन कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दोनों फरार आरोपियों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान जारी है।

Uttar Pradesh: लखनऊ जेल में बंद UP के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर जानलेवा हमला

पुलिस अधिकारियों का बयान

इस मुठभेड़ को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि बदमाशों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी है। घायल आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को फरार बदमाशों की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

बुलंदशहर में हुई यह मुठभेड़ यूपी पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है। पुलिस ने समय रहते एक शातिर बदमाश को दबोच लिया और अपराधियों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है। फिलहाल, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश तेज़ी से जारी है।

 

 

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 1 October 2025, 8:18 AM IST