हिंदी
लखीमपुर-बेहजम मार्ग पर एक 17 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। आरोपी तीन अज्ञात बाइक सवार हैं जो फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लखीमपुर खीरी में हैवानियत
Lakhimpur: लखीमपुर-बेहजम मार्ग के कैमासुर गांव के पास यात्री सहायता बूथ के समीप एक गन्ने के खेत में सोमवार सुबह 17 वर्षीय छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई। पीड़िता अपनी सहेली के साथ पैदल कोचिंग जा रही थी, तभी तीन अज्ञात बाइक सवार युवकों ने उन्हें रोका। आरोप है कि उन्होंने छात्रा को गन्ने के खेत में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इस दौरान शुरुआती जानकारी में दोनों छात्राओं के साथ घटना होने की बात सामने आई थी, लेकिन पूछताछ में एक छात्रा ने अपने साथ हुई घटना से इनकार किया।
दिन चढ़ते ही मची अफरातफरी: लखीमपुर खीरी में डग्गामार बस में लगी आग, खिड़की के कूदकर बचाई जान
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के जंगल और झाड़ियों में आरोपी युवकों की तलाश की। हालांकि, किसी भी आरोपी का सुराग नहीं मिला। दोनों छात्राओं को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि फिलहाल आरोपियों की तलाश जारी है और उन्होंने घटना में शामिल किसी ठाकुर नाम के युवक की पहचान भी की है।
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा, "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ में एक छात्रा ने घटना होने से इनकार किया। मेडिकल जांच में किसी भी प्रकार की गंभीर चोट नहीं पाई गई। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए हमारी टीम जुटी हुई है।"