लखीमपुर में खून की दिवाली, लक्ष्मी पूजा के बाद काट दिया गला; पढ़ें सनसनीखेज खबर
लखीमपुर खीरी के कस्ता कस्बे में दीपावली की रात शराब के नशे में मंझले भाई ने अपने छोटे भाई की हंसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक गाजियाबाद से त्योहार मनाने घर आया था। आरोपी फरार है, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।