योग दिवस 2025 की तैयारी तेज़, प्रशिक्षकों को मिला विस्तृत योग प्रोटोकॉल प्रशिक्षण

आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) को लेकर लखीमपुर-खीरी में योग प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 27 May 2025, 12:21 PM IST
google-preferred

लखीमपुर: आगामी 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून 2025) के सफल एवं व्यापक आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद लखीमपुर-खीरी में योग प्रशिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेड़ई लाल मंदिर प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार सचान के निर्देशन तथा मास्टर ट्रेनर शशिकांत दीक्षित के नेतृत्व में योग प्रशिक्षकों को योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

योग प्रोटोकॉल का प्रशिक्षण

डाइनामाइट न्यूज़ सं वाददाता के मुताबिक, इस अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नगर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ० हरबंस कुमार तथा आयुष विभाग के कार्यक्रम प्रबंधक सुरेंद्र कुमार सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

समन्वित रूप से कार्यक्रमों का संचालन

प्रशिक्षण कार्यक्रम को दो सत्रों में संपन्न किया गया, जिसमें जनपद में कार्यरत आयुर्वेद, यूनानी, होम्योपैथी एवं NPCDCS योजना से जुड़े योग प्रशिक्षकों सहित विभिन्न स्वयंसेवी योग संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आगामी योग दिवस पर अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करना, योग के मानकीकृत अभ्यासों को जन-जन तक पहुँचाना एवं जनपद स्तर पर समन्वित रूप से कार्यक्रमों का संचालन करना रहा।

अभियान चलाने हेतु भी मार्गदर्शन

मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षकों को न केवल योग प्रोटोकॉल की बारीकियों से अवगत कराया गया, बल्कि उन्हें आयोजन की कार्ययोजना, सार्वजनिक स्थानों पर योग अभ्यास का समुचित क्रियान्वयन, तथा जनसंचार माध्यमों के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाने हेतु भी मार्गदर्शन दिया गया।

सतीश कुमार की सक्रिय उपस्थिति रही

कार्यक्रम के समापन पर यह सामूहिक संकल्प लिया गया कि 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जनजागरूकता, स्वास्थ्य संवर्धन एवं सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम बनेगा तथा इसे जनपद के प्रत्येक कोने तक पहुँचाया जाएगा। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक योगी कुलदीप वर्मा, योगाचार्य अमित शुक्ला, प्रिंस रंजन, कम्प्यूटर ऑपरेटर शादाब सहित संजय कुमार और सतीश कुमार की सक्रिय उपस्थिति रही।

योग हमारे लिए क्यों ज़रूरी? 

योग करना हमारे लिए इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इससे शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। योग तनाव को कम करता है, शरीर को लचीला बनाता है और ऊर्जा के स्तर को बढ़ाता है। योग मांसपेशियों को मजबूत करता है, जोड़ों का लचीलापन बढ़ाता है और शरीर की मुद्रा में सुधार करता है

Location : 
  • Lakhimpur

Published : 
  • 27 May 2025, 12:21 PM IST