सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्ति में डूबा लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ में टूटे इंतजाम, उमड़ा आस्था का सैलाब
सावन के दूसरे सोमवार को लखीमपुर खीरी जिले में भगवान शिव के भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। गोला गोकर्णनाथ समेत जिले के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जलाभिषेक के लिए पहुंचे कांवड़ियों और स्थानीय श्रद्धालुओं की संख्या इतनी अधिक रही कि गोला मंदिर के बाहर सुरक्षा के लिए लगाए गए एंगल तक टूट गए। इसके बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी।