महराजगंज: सपाईयों का लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर जोरदार प्रदर्शन, अखिलेश यादव की गिरफ्तारी को लेकर भड़के सपाई

पूरे उत्तर प्रदेश में विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर महराजगंज जनपद मुख्यालय पर सपा नेताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 October 2021, 12:54 PM IST
google-preferred

महराजगंज: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर महराजगंज जनपद मुख्यालय पर सपा नेताओं का जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।

सपा नेता पार्टी कार्यालय से पैदल निकलकर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पर पहुंचे।

सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि लखीमपुर खीरी की हिंसा सरकार की बड़ी नाकामी है।

उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधानसभा के वरिष्ठ सपा नेता सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि लोकतंत्र में क्या सरकार अब विपक्षी दलों को पीड़ितों से भी नहीं मिलने देगी? आखिर किस साजिश के तहत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष को लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसानों से मिलने नहीं जाने दिया जा रहा है? 

विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ नेता सैयद अरशद, पूर्व जिला महासचिव आमिर खान, दिलीप शुक्ला, युवजन सभा के अध्यक्ष अमरजीत साहनी, दीप चंद दूबे, शमशुद्दीन अली, पारसनाथ यादव निर्मेश मंगल, नितेश मिश्रा, सूरज यादव, विजय बहादुर चौधरी, अम्बरीष यादव, पीके दूबे, रवि यादव आदि मौजूद रहे।