

पनियरा स्थित एक मैरेज हाल में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को क्षेत्र के शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति में किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया राजेश धारिया, चुनाव अधिकारी व चुनाव पर्यवेक्षक विमलेश राय की देखभाल में सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष के रूप में नीरज राय व मंत्री सुनील मिश्र निर्विरोध निर्वाचित हुए।
यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ
Maharajganj: नगर पंचायत पनियरा स्थित एक मैरेज हाल में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को क्षेत्र के शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति में किया गया। निर्वाचन प्रक्रिया राजेश धारिया, चुनाव अधिकारी व चुनाव पर्यवेक्षक विमलेश राय की देखभाल में सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष के रूप में नीरज राय व मंत्री सुनील मिश्र निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बलराम निगम ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष, मंत्री व सदस्यों को अपने संगठनात्मक दायित्वों का सम्यक निर्वहन करने और अध्यापकों के मध्य अपनी प्रतिबद्धता सुनिश्चित करने की बात कही।क्षराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ संजय कुमार मिश्र ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर नश प्राथमिक शिक्षक संघ को मजबूती प्रदान करें।
निर्वाचन प्रक्रिया का संचालन जिला मंत्री अम्बरीश शुक्ला ने किया गया। इस दौरान दिलीप विश्वकर्मा, शशीकेश तिवारी, विमिलेश राय, चन्दन द्विवेदी, राजेश धारियां, विकास मिस्र,अख्तर हुसैन, सच्चिदानंद मिश्र, वरेश प्रणव द्विवेदी, रामसमुझ, आनंद, धर्मेन्द पाल, आनंद पटेल, अरुण, संजय मिस्र, उमाशंकर, नागेन्द्र, राकेश यादव, रामकिशुन,सीमा सिंह, सुमन, मनीष यादव, अवधेश आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।