हिंदी
बिहार की राजधानी पटना में बढ़ता क्राइम कम होने का नाम नही ले रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मौके पर पुलिस
बिहार: पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, बिहार की राजधानी पटना में बगदमाशों ने युवक को सिर पर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बाइक सवार दो युवकों को सरेआम अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर दोनों युवकों के शव को बरामद किया गया हैं। पुलिस बदमाशों की तालाश में जुटी है।
पटना के विक्रम इलाके में मंगलवार को दो अज्ञात बाइक सवार युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव मझौली-सिंघाड़ा मार्ग पर बरामद हुए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इससे एक दिन पहले सोमवार को एक नर्स और उसकी बेटी की भी हत्या कर दी गई थी, जिससे राज्य में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
सड़क किनारे दोनों युवकों की लाश मिलने से सनसनी
घटना की जानकारी के मिलने पर बिक्रम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस ने इसकी सूचना पटना एफएसएल टीम को भी दे दी है। बताया गया है कि सुबह में ग्रामीण टहलने निकले, तो उनकी नजर सड़क किनारे खड़ी एक बाइक पर पड़ी। किसी अनहोनी की आशंका पर इधर-उधर देखने पर दो युवकों की लाश खून से लथपथ मिली।
नीतीश बतावें कि शाम पाँच बजे से पहले घर में घुसकर ही कितनी हत्याएं हो रही है?
क्या नीतीश जानते, पहचानते व समझते है कि उनके शासनकाल में आधिकारिक आँकड़ों में 65,000 हत्याएं हुई है? 65,000 लोगों की हत्याएं हुई है 65,000!
नीतीश-बीजेपी ने विधि व्यवस्था का दम ही नहीं निकाला बल्कि…
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) June 10, 2025
लालू ने नीतीश से पूछे सवाल
पुलिस हमलावरों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। इधर राज्य में लगातार बढ़ते अपराध की घटना को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रही है। RJD सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश पर तीखा हमला बोला है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, 'नीतीश बताएं कि शाम पांच बजे से पहले घर में घुसकर कितनी हत्याएं हो रही हैं?'